भाकियू (भानु) के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा


राष्ट्रीय महामंत्री को जान से मारने की धमकी देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। नजीबाबाद भाकियू (भानु) के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम उप जिलाधिकारी नजीबाबाद को सौंपा। जिसमें भाकियू (भानु) के कार्यकर्ताओं का कहना है कि राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी रवि मलिक पुत्र रामेश्वर दयाल मलिक निवासी जिला मेरठ को घर में घुसकर एवं फोन पर जान से मारने की धमकी भू माफियाओं के द्वारा दी गई है। जिसके विरोध में भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है। जिसको लेकर आज धमकी देने वाले मोहम्मद समीर ,ओमपाल सिंह, मनोज चौधरी ,विनय चौधरी के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई। भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि प्रशासन इनके खिलाफ उचित कार्रवाई जल्द से जल्द नहीं करता तो अगली रणनीति बनाकर हर जिले एवं तहसील स्तर पर भाकियू भानु धरना प्रदर्शन का काम करेगी। उपस्थित किसान नेता चौधरी सुखवेंदर सिंह प्रदेश महासचिव, कुलदीप मोर जिला महासचिव, जितेंद्र हुड्डा जिला महामंत्री, रामोद कुमार जिला मीडिया प्रभारी ,तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सुनील कुमार ब्लॉक उपाध्यक्ष, टीकम सिंह आदि किसान नेता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...