69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को राष्ट्रीय एकता दिखाने के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म से बतौर एक्टर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़े रहे अनुपम खेर ने इस अवॉर्ड के प्रति अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। उन्होंने फिल्म के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर खुशी जाहिर की पर साथ ही खुद की परफॉर्मेंस को अवॉर्ड ना मिलने पर दुख भी जताया। वहीं दूसरी तरफ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री फिल्म को मिले अवॉर्ड से खुश हैं। उन्होंने कहा कि अब सभी ने यह मान लिया है कि यह फिल्म सच्ची है।
हम सभी के चेहरों पर मुस्कान है: अनुपम
एक इंटरव्यू में अनुपम ने कहा, ‘हमें नेशनल अवॉर्ड जीतने की काफी उम्मीद थी, क्योंकि जब आप अपना बेस्ट काम करते हैं तो ऐसी उम्मीदें रखते हैं। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इस वक्त देश में नहीं हैं पर मैं उनकी जगह पर यह बोल सकता हूं कि रिलीज के बाद जो कुछ भी हुआ, हमने इस कैटेगरी में जीतने की कभी उम्मीद नहीं की थी। इस नेशनल अवॉर्ड ने हर उस इंसान को जवाब दे दिया है जिसने इस फिल्म पर सवाल उठाए थे। इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने के बाद हम सभी के चेहरे पर मुस्कान है।’
एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतना भी अच्छा लगता
अनुपम ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, ‘हालांकि, मुझे अपनी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतना भी अच्छा लगता, क्योंकि यह निस्संदेह मेरी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है। पर जैसा कि मैंने पहले ही कहा है कि अगर सारी ख्वाहिशें पूरी हो जाएं तो आगे काम करने का मजा कैसे आएगा।’
कश्मीरी हिंदुओं के लिए खुश हूं: विवेक
दूसरी तरफ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस अवॉर्ड के मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस अवॉर्ड से बहुत खुश हूं। खासतौर से कश्मीरी हिंदु कम्युनिटी के लिए, क्योंकि फिल्म में हमने उनका दर्द और स्ट्रगल दिखाया था। खुश हूं कि अब इस फिल्म की प्रमाणिकता पर कोई सवाल नहीं उठाएगा।’
‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगे अनुपम
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम इन दिनों कंगना रनोट के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में जहां कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी वहीं अनुपम इसमें जयप्रकाश नारायण के रोल में नजर आएंगे। फिल्म 24 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। वहीं विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।