ACTREC मुंबई में सी पद के लिए जारी किए गए आवेदन, पढ़े पूरी खबर

उन्नत केंद्र उपचार अनुसंधान और शिक्षा कैंसर मुंबई  ने सहायक क्रय अधिकारी के रिक्त पद को भरने के लिए विभाग ने इंटरव्यू का भी आयोजन कर दिया है। जिन युवाओं ने स्नातकोत्तर डिग्री पास कर ली हैं, तो आप इन पदों के लिए साक्षत्कार में भी भाग ले सकते हैँ। अनुभवी उम्मीदवारों को विभाग चयन प्रक्रिया में वरियता देगा।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- सहायक क्रय अधिकारी

कुल पद  – 1

साक्षात्कार   – 10-2-2022

स्थान- मुंबई

आयु सीमा- 35 वर्ष आयु मान्य होगी ।

वेतन-  25000/-

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री पास हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

ऐसे कर सकते है आवेदन- उम्मीदवार 10-2-2022 को  इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के  मुताबिक  इंटरव्यू  के वक़्त उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

28 − 22 =
Powered by MathCaptcha