अभिनेत्री नरगिस फाखरी की बहन आलिया गिरफ्तार: ‘तुम सब आज मरने वाले हो’ बोलकर पूर्व प्रेमी को जिंदा जलाया

रणबीर कपूर के साथ काम कर बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री नरगिस फाखरी की बहन आलिया को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी 43 वर्षीय बहन आलिया पर पूर्व प्रेमी और उसकी प्रेमिका को जिंदा जलाकर मारने का आरोप है। न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक, आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस में एक दो मंजिला गैराज में आग लगा दी, जिसमें उसके पूर्व प्रेमी एडवर्ड जैकब्स और उसकी नई गर्लफ्रेंड अनास्तासिया स्टार एटियेन की जलकर मौत हो गई।

नरगिस की मां ने बेटी आलिया पर लगे आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी कभी किसी की हत्या नहीं कर सकती है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, “मुझे नहीं लगता कि आलिया किसी को मारेगी। वह सबका ख्याल रखने वाली इंसान थीं। उसने हर किसी की मदद करने की कोशिश की। मेरी बेटी किसी की जान नहीं ले सकती।” हालांकि अभी तक अभिनेत्री नरगिस का इस मामले में कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

वहीं इस मामले में एक गवाह ने बताया, “हमें कुछ जलने की गंध आई। पता नहीं यह गैसोलीन था या कुछ और। हम बाहर भागे तो सीढ़ियों पर रखे सोफे में आग लगी थी। उन दोनों कों बाहर निकालने के लिए हमें उस सोफे पर कूदना पड़ा। स्टार मेरे साथ कूद गई, लेकिन जैकब्स को बचाने के लिए वापस अंदर चली गई।” गवाह ने आगे कहा कि आलिया पहले सभी से कहती थी कि वह उसका घर जला देगी, वह उसे मार डालेगी। हम उस पर हंसते थे।

जानकारी के मुताबिक, पहले आलिया और एडवर्ड रिलेशनशिप में थे। एक साल पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था। एडवर्ड की मां ने बताया कि ब्रेकअप के बाद भी आलिया उनके बेटे का पीछा नहीं छोड़ रहीं थी। आलिया ने कथित तौर पर 2 नवंबर की सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर दो मंजिला गैराज में आग लगा दी। उस समय एडवर्ड और उसकी गर्लफ्रेंड गैराज में ही थे। आग लगाने के दौरान आलिया उनदोनों पर चिल्ला रही थी कि “तुम सब आज मरने वाले हो।” इस बात की जानकारी गवाह ने दी है। इसी आधार पर पुलिस ने आलिया को गिरफ्तार किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”