–निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के दिये निर्देश
भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। नगर में बन रहे पचास बेड के आयुष अस्पताल का अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने मंगलवार की देर रात जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण की गति बढ़ाने के निर्देश सम्बन्धित ठेकेदार को दिए। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिए। एक घण्टे तक चले निरीक्षण के दौरान आयुष अस्पताल की साइट पर हड़कम्प मचा रहा।
बता दें कि शासन ने लगभग 763 लाख रुपये की लागत का पचास बेड का आयुष अस्पताल क्षेत्र के गहना गोवर्धनपुर स्थित रामलीला मैदान में स्वीकृत किया था। पिछले एक वर्ष से अधिक समय से इस अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा था। मंगलवार को आयुष विभाग उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने जिलाधिकारी सीपी सिंह व तमाम प्रशासनिक अमले के साथ इस निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री को लेकर सन्तुष्टि जताई। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही फ्लोर टाइल भी उखड़वाकर देखीं। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण मिलने पर अपर मुख्य सचिव ने कार्य में सफाई लाने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही मौके पर मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर को भी अपर मुख्य सचिव ने कुछ आवश्यक सुधारों के लिए भी कहा। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता ठीक पाई गई है। ठेकेदार को निर्माण कार्य में तेजी व सफाई लाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर एसडीम अनूपशहर वीके गुप्ता, कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार, सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।