एडिशनल सीएमओ ने कौड़ीराम पीएचसी का किया औचक निरीक्षण

गोरखपुर। प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की संख्या, रक्तचाप और खून की जाँच की व्यवस्था देख कर ख़ुशी जाहिर किया।

डॉ मिश्रा ने टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।। रिकार्ड कोरोना जाँच करने, टीबी रोगियों को गोद लेने तथा सर्वाधिक 710 लोगों को कोरोना टीकाकरण करने के लिए बधाई दिया ।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संतोष वर्मा , डॉ शिवानी सिंह , डॉ किरन वर्मा, विनय श्रीवास्तव, रवि प्रकाश राय , सुरेश साहनी, रवि कुमार मल्ल, एमएस सिंह , विनोद कुमार , अशोक कुमार सिंह , मोनू कुमार सांवल , अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार गुप्ता , पन्ने लाल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...