नानपारा/बहराइच l अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार ने कोतवाली नानपारा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।निरिक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, फ्लाई शीट रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, माल खाना रजिस्टर, भवन रजिस्टर, राजकीय संपत्ति रजिस्टर, फ्लाई सीट, गुंडा रजिस्टर, हिस्ट्री शीट, त्यौहार रजिस्टर, कम्प्युटर कक्ष आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण किया। रजिस्टर नंबर आठ की निगरानी तथा सक्रिय अपराधियों पर पैनी नजर रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के बाद बैठक ली जिसमें थानों पर नियुक्त समस्त विवेचकगण को विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं शिघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। थाना नानपारा पुलिस को निर्देशित किया गया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर अपने-अपने बीट में सतर्क दृष्टि बनायें रखें ।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ विशेष : चार जोन में 107 बीटों के रक्षक करेंगे 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025