हैदराबाद । तेलंगाना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तीन दिन के चुनावी दौरे का आज आखिरी दिन हैं। उन्होंने जगतियाल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- तेलंगाना में कांग्रेस के बब्बर शेरों की सरकार होगी। यहां की जनता की सरकार होगी।
कांग्रेस के बब्बर शेर BRS की सरकार को उखाड़ फेकेंगे। तेलंगाना के सपने को पूरा करने के लिए पहला कदम जाति आधारित गणना है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम केसीआर यहां जाति जनगणना नहीं करवाना चाहते हैं। कांग्रेस तेलंगाना का इस सपने को पूरा करके दिखाएगी। राहुल ने कहा- तेलंगाना में भाजपा, बीआरएस और AIMIM पार्टी मिली हुई है। हम जहां भी चुनाव लड़ते हैं, वहां भाजपा की मदद करने के लिए AIMIM अपने कैंडिडेट्स खड़े कर देती है।
पीएम मोदी ओबीसी वर्ग की आबादी नहीं बताना चाहते
राहुल ने जाति जनगणना पर कहा- ना तो पीएम मोदी और ना ही केसीआर तेलंगाना में OBC वर्ग की आबादी बताना चाहते हैं। मैंने लोकसभा में जाति जनगणना की बात उठाई। लेकिन प्रधानमंत्री ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया। देश के 90 अफसरों में सिर्फ 3 अफसर OBC वर्ग के हैं, जो देश का केवल 5 फीसदी बजट कंट्रोल करते हैं। क्या देश में OBC की अबादी सिर्फ 5 फीसदी है? पीएम मोदी आपको ये सच्चाई नहीं बताना चाहते हैं, क्योंकि वह आपकी जेब से पैसा निकालकर अडानी जैसे लोगों की जेब में डालते हैं।
कांग्रेस तेलंगाना में बंद पड़ी फैक्ट्री को शुरू करवाएगी
राहुल ने सीएम केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा- तेलंगाना का पूरा धन एक परिवार के कंट्रोल में है। राज्य में हजारों करोड़ रुपए आ रहे हैं, लेकिन यहां शुगर फैक्ट्री बंद पड़ी है। कांग्रेस की सरकार आएगी तो इस शुगर फैक्ट्री को दोबारा शुरू करेगी।
राहुल ने बहन प्रियंका के साथ रामप्पा मंदिर में दर्शन किए
राहुल गांधी, बहन प्रियंका के साथ 18 अक्टूबर को तेलंगाना पहुंचे। दोनों ने मुलुगु जिले के रामप्पा मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद राहुल और प्रियंका गांधी ने रोड शो किया था। फिर दोनों ने महिला सम्मेलन को संबोधित किया। प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस की सरकार लोगों की सरकार थी और जनता को मजबूत करने के लिए बनाई गई थी। हमने तेलंगाना के लिए एक विजन और रोडमैप बनाया है। जो गारंटी दी हैं, उस पर काम शुरू कर दिया गया है।
राहुल गांधी बोले- KCR ने कई वादे किए, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने घोटालों की लाइन लगा रखी है। बुधवार रात कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वापस दिल्ली लौट गईं थीं।
19 अक्टूबर: राहुल के तेलंगाना दौरे का दूसरा दिन
राहुल गांधी ने करीमनगर हाउसिंग बोर्ड सर्कल से राजीव चौक तक पैदल मार्च किया। 30 मिनट पर पैदल मार्च करने के बाद राहुल गांधी ने राजीव चौक पर एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश जानता है कि अगर एक आदमी बीजेपी का मुकाबला करता है, उनके सामने खड़ा होता है तो वो राहुल गांधी है।
मेरे खिलाफ 24 मुकदमें हैं, मेरी सांसदी छीन ली। आपके (तेलंगाना) सीएम के खिलाफ मोदी ने कितने केस लगाए, एक भी नहीं। न ED उनके पीछे है, और न CBI है। KCR और बीजेपी एक-दूसरी की मदद करते हैं। यहां पर लहर आ रही है, जैसे सूनामी आती है, वैसे ही तेलंगाना में सूनामी आने वाली है कांग्रेस की।
सुबह राहुल विजयभेरी यात्रा में शामिल हुए
राहुल गांधी ने तेलंगाना दौरे के दूसरे दिन सुबह 11 बजे राहुल ने विजयभेरी यात्रा में हिस्सा लिया। यह यात्रा जयशंकर चौक से पन्नूर विलेज तक निकाली गई। यात्रा के बाद राहुल ने जनसभा की, उन्होंने कहा – दुकानदारों की जेब से GST निकलती है और अडाणी जी की जेब में चली जाती है। ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए। इसलिए जातिगत जनगणना जरूरी है, उससे पता लगेगा कि किसकी कितनी आबादी है और किसके पास हिंदुस्तान का कितना धन है।
इसके बाद उन्होंने पेद्दापल्ली इलाके में जनसभा की। यहां उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के सामने खड़ा हूं। इसलिए मेरी सांसदी और घर छीन लिया गया। देश में कोई भी नरेंद्र मोदी से, BJP-RSS और नफरत से लड़ रहा है तो उसका नाम राहुल गांधी है। ये पूरा देश जानता है, क्योंकि ये विचारधारा की लड़ाई है। तेलंगाना की महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत 2,500 रुपए मिलेगा, 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा और बस में फ्री यात्रा मिलेगी। हम यहां आपसे झूठा वादा नहीं करने आएं हैं, जैसे KCR ने आपसे जमीन देने का झूठा वादा किया था।
राहुल के दौरे से पहले 15 अक्टूबर को कांग्रेस राज्य में 55 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है। 119 सीटों वाले तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। यहां पिछली बार दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने सरकार बनाई थी। चंद्रशेखर राव दूसरी बार सीएम बने थे।
2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं
तेलंगाना में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं। BJP के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी। मौजूदा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी TRS (2022 को पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर दिया गया) को सबसे ज्यादा 88 सीट मिली थीं। मौजूदा स्थिति की बात करें तो सत्ताधारी पार्टी के पास इस वक्त 119 विधानसभा सीटों में से 101 विधायक हैं। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पास 7 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास पांच, भाजपा के पास तीन, AIFB के पास एक, एक नॉमिनेटेड और एक निर्दलीय विधायक है।
चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इन राज्यों में चुनावी प्रक्रिया 27 दिन चलेगी। सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। फिर 25 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे। सभी 5 राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।