निराश्रित पशुओं के लिए पर्याप्त भूसे की है व्यवस्था : सीडीओ

–भूसा व चारे के लिए प्रत्येक जिले में स्थापित होंगे भूसा बैंक

जितेंद्र शर्मा

मथुराI निराश्रित पशुओं की देखभाल के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले में 15 अप्रैल से 5 मई तक अभियान चलाने जा रही है अभियान के तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले में चारा व भूसे की उपलब्धता के लिए भूसा बैंक स्थापित किए जाएंगे l
इसके तहत गोआश्रय स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में भूसा व पराली, हरा चारा, दाना आदि के साथ ही चौकीदार,पर्याप्त प्रकाश,पशु चिकित्सा एवं स्वच्छ पानी की उपलब्धता की जाएगी l चारा व भूसा की उपलब्धता के लिए जिलो में 2691 भूसा बैंक स्थापित किए जाएंगे l

पर्याप्त मात्रा में भूसा एकत्रित करने की है सरकार की योजना

गेहूं कटाई के समय को देखते हुए सरकार की मंशा है कि स्थानीय स्तर से पर्याप्त मात्रा में कम दरों पर भूसे का क्रय करके गोआश्रय स्थलों पर भूसे के भंडारण की समुचित व्यवस्था कर दी जाए l पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है l पशुधन मंत्री ने निर्देशित किया है कि सभी जिलों में निराश्रित पशुओं को गोआश्रय स्थलों में संरक्षित कर उनकी सुरक्षा के लिए शेड के निर्माण व अन्य कार्यों में तेजी लाई जाए l इसके लिए पंचायती राज विभाग,
ग्रामीण विकास विभाग व नगर विकास विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा l

  "जनपद में 33 अस्थाई गौशालाएं है हर केंद्र पर भूसा बैंक की व्यवस्था है फिलहाल जनपद में भुसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है l"
     नितिन गौड

मुख्य विकास अधिकारी, मथुरा

“मथुरा वृंदावन नगर निगम के अंतर्गत एक गौशाला है यहां पहले से ही भूसा बैंक है जिस में पर्याप्त मात्रा में भूसे की उपलब्धता है पशुधन को चारे की कमी नहीं होने दी जाएगी l”

            अनुनय झा
          नगर आयुक्त

मथुरा वृंदावन, नगर निगम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें