सीतापुर। एडीजी जोन पियूष मोर्डिया आज सीतापुर के दौरा पर आए। उन्होंने सीतापुर पहुंच कर एसपी कार्यालय में अनेकों पटलों का निरीक्षण किया। उसके बाद बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीजी जोन पियूष मोर्डिया दोपहर को सीतापुर पहुंचे। वह सीधे एसपी कार्यालय गए। जहां पर उन्होंने कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्टरों के रखरखाव तथा फाइलें देखी। उन्होंने कहा कि सभी फाइलों का रखरखाव सही से किया जाए। इस दौरान उन्होंने बेठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मनचलों को बख्शा ना जाए। चाहे जितना भी कोई पावर लगाए अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगी।
एसपी कार्यालय का निरीक्षण व बैठक कर दिए दिशा निर्देश
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ पीयूष मोर्डिया द्वारा पुलिस कार्यालय एवम् रिजर्व पुलिस लाइन्स का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके आगमन पर पुलिस कार्यालय में गार्द द्वारा सलामी दी गयी तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रो की जांच एवम् संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के उपरांत उनके द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओ का निरीक्षण किया गया। पुलिस कार्यालय निरीक्षण के उपरांत रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित आर.टी.सी. ट्रेनिंग सेंटर में तत्समय संचालित कक्षाओ में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ से विभिन्न विषयो पर वार्ता की गयी।
रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी के साथ गोष्ठी करते हुए निर्माण कार्यो, अपराध एवम् कानून व्यवस्था संबंधी अपराधो सहित चलाये जा रहे अभियान आदि की समीक्षा की गयी। साथ ही उनके द्वारा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न कार्यालयो/शाखाओ/निर्माणाधीन भवनो आदि का निरीक्षण करते हुए सर्व संबंधित को आदेश निर्देश दिये गये। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा त्यौहारों के मददेनजर वह कानून व्यवस्था का निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने कहा कि सीतापुर लखनऊ जोन का महत्तवपूर्ण जिला है। यहां पर वह निरीक्षण कर गोष्ठी करने आए है। इस मौके पर एसपी चक्रेश मिश्र, एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह समेत सिओ सिटी सुशील कुमार सिंह आदि विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।