अंबेडकर जयंती पर निकली शोभायात्रा का आदित्य यादव ने किया शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा

जसवंतनगर/इटावा। डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती अवसर पर शनिवार को क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ सपा नेता आदित्य यादव अंकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया।
कोठी कैस्त स्थित अंबेडकर पार्क से शुरू हुई इस शोभा यात्रा में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की लगभग दर्जन भर झांकियां और सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार व पैदल महिला पुरुष शामिल हुए। तमाम लोग अपने हाथों में बाबा साहब के प्रेरक विचार लिखी हुई तख्तियां लिए चल रहे थे। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर शोभा यात्रा निकालकर उनके अनुयायियों ने बाबा साहब के विचारों को सर्व समाज को अंगीकार करने का संदेश दिया। उक्त शोभा यात्रा रामलीला तिराहे से होते हुए पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लुधपुरा तक पहुंची फिर वापस लौटकर अंबेडकर पार्क पर ही संपन्न हुई।
संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वान बाबा साहेब डॉ.भीमाराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है लेकिन यहां नगर नगर में प्रति वर्ष एक दिन बाद शोभायात्रा निकाली जाती है। डॉ.अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को भी याद किया गया। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहित सनी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, पूर्व सभासद राजीव यादव, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह उर्फ बल्लू जाटव, हाशिम खान, मूलनिवासी अर्जुनेश कुमार, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, अनिल चौधरी, शिव प्रकाश डीलर, सोनू रावण आदि लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें