
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। मंडलायुक्त अलीगढ की मंशा एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन त्रुटिपूर्ण रहित ढंग से भराये जाने के उद्देश्य से लोकवाणी/जन सेवा केंद्र संचालकों एवं समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोहम्मद मोइनुल इस्लाम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने लोकवाणी/जन सेवा केंद्र संचालकों को फार्म भरते समय किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि फार्म भरने में हुई गलती का खामियाजा लाभार्थी को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी की उपस्थिति में फॉर्म भरे तथा फाइनल सबमिट करने से पूर्व लाभार्थी से भरे हुए फॉर्म की जाँच अवश्य करा लें। बैठक के दौरान ए0आर0टी0ओ0 नीतू सिंह, उपनिदेशक कृषि हंसराज सिंह, समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला दिव्ययंग जन सशक्तिकरण अधिकारी ने अपने अपने विभाग की योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसी प्रकार महिला एवं बाल कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा बाल सेवा योजना के संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित शिशु हित लाभ योजना, मातृत्व हित लाभ योजना, बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, आवास सहायता योजना, अक्षमता पेंशन योजना, निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना, पेंशन योजना, सौर ऊर्जा सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, चिकित्सा सहायता योजना तथा श्रम योगी मानधन योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार अन्य विभागों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा किसी भी समस्या के समाधान हेतु कार्यालय से संपर्क करने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज उपाध्याय द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान डी.डी. समाज कल्याण अधिकारी अलीगढ, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, श्रम परिवर्तन अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जनसेवा केंद्र संचालक आदि उपस्थित रहे।












