तदेय स्थलों के संशोधन को लेकर एडीएम ने किया राजनीतिक दलों के साथ बैठक…

राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते एडीएम

भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर- उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 जनपद के मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव के संबंध में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित किया गया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 277 कटेहरी जनपद के मतदेय स्थल कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय महुवारी से संशोधित करके प्राथमिक विद्यालय महुवारी द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय महुवारी प्रथम पूर्वी कक्ष से कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय महुवारी पूर्वी कक्ष, प्राथमिक विद्यालय महुवारी प्रथम अतिरिक्त कक्ष से कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय महुवारी अतिरिक्त कक्ष, प्राथमिक विद्यालय महुवारी प्रथम पश्चिमी कक्ष से कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय महुवारी पश्चिमी कक्ष संशोधित कर दिया गया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 279 आलापुर कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुर मलपुरा पूर्वी कक्ष से प्राथमिक विद्यालय शेखपुर मलपुरा उ.कक्ष, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुर मलपुरा मध्य कक्ष से प्राथमिक विद्यालय शेखपुर मलपुरा द.कक्ष, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुर मलपुरा पश्चिमी कक्ष से पंचायत भवन समुदा संशोधित कर दिया गया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 281 अकबरपुर सुमित्रा जेटली शिव शंकर टंडन उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय अकबरपुर मध्य-2 से डॉक्टर गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर कक्ष- 10 ,सुमित्रा जेटली शिव शंकर टंडन उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय अकबरपुर मध्य -3 से डॉ गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर कक्ष -11तथा सुमित्रा जेटली शिव शंकर टंडन उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय अकबरपुर पूर्वी कक्ष से डॉ गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर कक्ष -12 में संशोधन कर दिया गया। जिस पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि द्वारा सर्व सम्मति से संशोधन के लिए सहमति जताई गई। कटेहरी विधानसभा में संशोधन का कारण विद्यालय के नाम में संशोधन, आलापुर विधानसभा में संशोधन का कारण अतिवृष्टि होने से मतदेय स्थल भवन खराब होना तथा अकबरपुर विधानसभा में संशोधन का कारण कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन हेतु। बैठक के दौरान अपर उप जिलाधिकारी रोशन यादव ,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें