भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। नगर रामलीला महोत्सव टूंडला में व्यवस्थाओ को जायजा फिरोजाबाद एडीएम अभिषेक कुमार ने लिया। इस दौरान उनके साथ सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
मंगलवार को फिरोजाबाद एडीएम अभिषेक कुमार ने नगर रामलीला कमेटी अध्यक्ष अभिषेक पचौरी से नगर रामलीला की व्यवस्थाओ की जानकारी ली। तथा पुलिस प्रशासन को सख्त रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आज मेला देखने के लिए अधिक लोग आएंगे उनकी गतविधियों पर नजरें रखें ।इस दौरान तहसीलदार डॉक्टर संतराज सिंह, एसडीओ प्रभाकर टूंडला, थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय, लेखपाल शिलेंद्र प्रताप सिंह, डायरेक्टर रमेश चंद्र कपूर, विक्रम सिंह परमार, सुशील पोनिया, हैप्पी भाई आदि लोग मौजूद रहे।