इन्स्टाग्राम ग्रुप ‘‘ब्वॉइज लॉकर रूम’’ का एडमिन गिरफ्तार

नई दिल्ली। इंस्टाग्राम ( Instagram ) के विवादित चैटिंग ग्रुप बॉयज लॉकर रूम में दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) की साइबर क्राइम सेल ( Cyber crime cell ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर क्राइम सेल ने इस इंस्टाग्राम ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 4 मई के बाद यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा था। अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि ‘बॉयज लॉकर रूम’ ग्रुप टीनएजर लड़कों का समूह है, जिसमें कथित तौर पर ‘रेप की प्लानिंग’, लड़कियों की बॉडी शेमिंग और उन्हें लेकर आपत्तिजनक बातें की जाती थीं।

आरोपी एडमिन 12वीं कक्षा का छात्र है और वो बालिग है. उसने इसी साल बोर्ड के एग्जाम दिए थे. आरोपी एनसीआर के ही एक स्कूल का छात्र है. बॉयज लॉकर रूम के 27 सदस्यों की पहचान हो गई है. मंगलवार के बाद से अब तक 15 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है. उनके फोन को भी सीज किया जा चुका है.

NCR के छात्र भी थे शामिल

साइबर सेल की जांच में पता चला है कि ग्रुप में अलग-अलग स्कूल के लड़के थे. इस चैट ग्रुप में सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर के भी स्टूडेंट शामिल भी थे. साइबर सेल के अधिकारियों के मुताबिक इस ग्रुप में 4 ऐसे लड़के भी हैं जो स्कूल के स्टूडेंट हैं लेकिन उनकी उम्र 18 साल है यानी वो बालिग हैं. साइबर सेल के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इन लड़कों से पूछताछ की है. इनमें एक लड़का नोएडा के स्कूल का भी है.

इंस्टाग्राम से मांगी गई है रिपोर्ट

साइबर क्राइम यूनिट ने इंस्टाग्राम से इन लड़कों के बारे में जानकारी मांगी है, जिसकी रिपोर्ट का अभी इंतजार है। हालांकि, अभी के लिए इन लड़कों का डिवाइस जब्त कर, उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

जांच में अब तक हुए ये खुलासे

इस मामले को जांच का जिम्मा दिल्ली पुलिस के साइबर सेल पर है। अभी तक इस जांच में कई बातें सामने आई हैं। पता चला है कि ग्रुप के मेंबर अलग-अलग स्कूलों के पढ़ने वाले बच्चे थे। दिल्ली के साथ NCR के बच्चे भी इस ग्रुप का हिस्सा थे।

क्या है बॉयज लॉकर रूम मामला?

नई दिल्ली। इंस्टाग्राम ( Instagram ) के विवादित चैटिंग ग्रुप बॉयज लॉकर रूम में दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) की साइबर क्राइम सेल ( Cyber crime cell ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर क्राइम सेल ने इस इंस्टाग्राम ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 4 मई के बाद यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा था। अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि ‘बॉयज लॉकर रूम’ ग्रुप टीनएजर लड़कों का समूह है, जिसमें कथित तौर पर ‘रेप की प्लानिंग’, लड़कियों की बॉडी शेमिंग और उन्हें लेकर आपत्तिजनक बातें की जाती थीं।

आरोपी एडमिन 12वीं कक्षा का छात्र है और वो बालिग है. उसने इसी साल बोर्ड के एग्जाम दिए थे. आरोपी एनसीआर के ही एक स्कूल का छात्र है. बॉयज लॉकर रूम के 27 सदस्यों की पहचान हो गई है. मंगलवार के बाद से अब तक 15 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है. उनके फोन को भी सीज किया जा चुका है.

NCR के छात्र भी थे शामिल

साइबर सेल की जांच में पता चला है कि ग्रुप में अलग-अलग स्कूल के लड़के थे. इस चैट ग्रुप में सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर के भी स्टूडेंट शामिल भी थे. साइबर सेल के अधिकारियों के मुताबिक इस ग्रुप में 4 ऐसे लड़के भी हैं जो स्कूल के स्टूडेंट हैं लेकिन उनकी उम्र 18 साल है यानी वो बालिग हैं. साइबर सेल के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इन लड़कों से पूछताछ की है. इनमें एक लड़का नोएडा के स्कूल का भी है.

इंस्टाग्राम से मांगी गई है रिपोर्ट

साइबर क्राइम यूनिट ने इंस्टाग्राम से इन लड़कों के बारे में जानकारी मांगी है, जिसकी रिपोर्ट का अभी इंतजार है। हालांकि, अभी के लिए इन लड़कों का डिवाइस जब्त कर, उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

जांच में अब तक हुए ये खुलासे

इस मामले को जांच का जिम्मा दिल्ली पुलिस के साइबर सेल पर है। अभी तक इस जांच में कई बातें सामने आई हैं। पता चला है कि ग्रुप के मेंबर अलग-अलग स्कूलों के पढ़ने वाले बच्चे थे। दिल्ली के साथ NCR के बच्चे भी इस ग्रुप का हिस्सा थे।

क्या है बॉयज लॉकर रूम मामला?

आपको बता दें कि बॉयज लॉकर रूम मामला तब प्रकाश में आया, जब ट्विटर पर सोमवार को अचानक ये ट्रेंड करने लगा। इस ग्रुप पर आरोप है कि यहां लड़कियों की फोटो मॉर्फ करके डाली जाती थीं। उनके बारे में अश्लील टिप्पणियां की जाती थीं और गैंग रेप करने जैसी बातें भी होती थीं। ग्रुप के ज्यादातर बच्चे साउथ दिल्ली के हैं।

खबरें और भी हैं...