
गोरखपुर। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। अवांछनीय तत्वों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। कोई अवांछनीय हरकत करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा। किसी विवादित जमीन पर होलिका दहन नहीं किया जायेगा।
यह बातें सीओ गोला श्यामदेव बिंद ने कही। वे सोमवार को बड़हलगंज कोतवाली परिसर में आयोजित शांति कमेटी की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि अवैध शराब किसी कीमत पर नहीं बिकने पाएगी। अगर आप के क्षेत्र में कहीं अवैध शराब बिकती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। शराबियों पर नकेल कसी जाएगी। निश्चित मार्गों और तय समय सीमा के भीतर ही होली के जुलूस निकाले जाएंगे। कोतवाल मनोज राय ने कहा कि निर्धारित मार्गों से होकर जुलूस निकलेगा। त्योहारों में खलल पैदा करने वालों से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है।
कोई भी विवाद हो तो हमें सूचित करें, समाधान तुरंत किया जाएगा। चेयरमैन प्रतिनिधि वीरू सोनकर, डा. शमीम, मोहन गुप्ता, गंगा सोनी, अमूल्यचंद्र चतुर्वेदी, सुबास तिवारी, श्रीकांत सोनी, रविकृष्ण अग्रवाल, बसंत पासवान, सुभाष तिवारी, अशोक जायसवाल, बबलू राय, गोपाल यादव, मदन सोनी, जमाल हासमी, दीवानजी, वीरेंद्र यादव मौजूद रहे।










