भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली की जहांगीरपुरी में भड़की हिंसा के बाद गाजियाबाद का जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। इसी कड़ी में डीएम राकेश कुमार सिंह और कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं और उनके प्रतिनिधियों के साथ हरसाव पुलिस लाइन में बैठक की।
बैठक के दौरान डीएम ने धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि आने वाले त्योहारों पर शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद करे और शहर का माहौल किसी भी कीमत पर बिगड़ने नही दे। बैठक में भाग लेने पहुँचे विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ आलोक गर्ग ने प्रशासन को भरोसा दिया कि शहर में सांप्रदायिक एकता और अखण्डता को किसी भो कीमत पर बिगड़ने नही दिया जायेगा और हर बिंदु पर प्रशासन की विश्व हिंदू परिषद मदद करेगा।