
गुरसहायगंज, कन्नौज। होली और माह रमजान का जुमा एक ही दिन पडने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार की देर रात डीएम एसपी ने पुलिस , पीएसी के साथ नगर में पैदल गश्त किया। धर्मगुरु से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और त्योहार पर शांति बनाए रखने की अपील की। 14 मार्च को होली का त्यौहार है और इसी दिन जुमा भी है।
इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से डीएम शुभ्रांत शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एडीएम आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, सीओ सदर कमलेश कुमार, कोतवाल आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में भारी पुलिस, पीएसी और स्वाट टीम के जवानों के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया।
स्थानीय कोतवाली से शुरू हुआ पैदल मार्च जीटी रोड चौराहा आदि जगह पर पहुंचा और इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से त्योहार को मिलजुल कर मनाने की बात कही। डीएम ने कहा कि त्योहार पर किसी ने अराजकता की तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। एसपी ने कोतवाल को निर्देश दिए हैं कि त्योहार पर शांति भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। अधिकारियों मैं होलिका दहन वाले स्थान की जानकारी ली।