भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर। अग्निपथ योजना के विरोध में अज्ञात युवकों द्वारा जहांगीराबाद क्षेत्र में एक पत्र बांटने के मामले में रविवार को प्रशासन बेहद चौकन्ना दिखाई दिया। सुबह 6 बजे से ही एसपी सिटी, एसडीएम अनूपशहर व सीओ अनूपशहर ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के चांदौक दोराहे पर डेरा डाल दिया।
बता दें कि शनिवार को नगर व आस पास के क्षेत्र में कुछ अज्ञात युवकों ने अग्निपथ योजना के विरोध में रविवार को चांदौक दोराहे पर एकत्रित होने के पत्र बांट दिये थे। यही पत्र बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस पत्र के वायरल होते ही प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए और जिला मुख्यालय से एडीएम वित्त और एसपी देहात ने क्षेत्र के कई गांवों में जाकर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी। प्रशासनिक अधिकारियों की अपील का असर रविवार को दिखाई दिया और एक भी युवक वायरल पत्र में लिखे स्थान पर नहीं पहुंचा। रविवार को सुबह 6 बजे से शाम तक एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, एसडीएम विमल किशोर गुप्ता व सीओ उमेश पांडे ने चान्दौक दोराहे पर कैम्पेन किया। इस दौरान उन्होंने आस पास के गांवों में जाकर सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ विशेष : चार जोन में 107 बीटों के रक्षक करेंगे 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025