भास्कर समाचार सेवा
बदायूं। जनपद में शांति व्यवस्था व सुरक्षा दृष्टिगत जिलाधिकारी बदायूँ व पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा सदर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शुक्रवार को जुमे की नमाज को शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया तथा ड्रोन कैमरे के द्वारा निगरानी की गई। साथ ही, लोगों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा सभी लोगो से आपस में भाई-चारे के साथ मिलजुलकर रहने व नियम-कानूनों का पालन करने की अपील की गई। किसी भी अराजक तत्व द्वारा अफवाह फैलाने या माहौल खराब करने की कोशिश करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई , माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों को किसी भी दशा में बख्शा नही जायेगा तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ विशेष : चार जोन में 107 बीटों के रक्षक करेंगे 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025