भास्कर समाचार सेवा
नानकमत्ता। राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में नए छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन एवं और ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 100 छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जानकारी देते हुए कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजला दुर्गापाल ने प्रेस को बताया कि नए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में 210, बीएससी प्रथम वर्ष में पीसीएम ग्रुप में 52 छात्र पंजीकृत हैं।
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी से विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया बंद है, जबकि महाविद्यालय में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन का भी विकल्प रखा गया है। छात्र-छात्राएं अपनी सुविधा के अनुसार दोनों विकल्प इस्तेमाल कर सकती हैं। नए सत्र में अभी छात्रों की संख्या कम है, लेकिन अगले सत्र तक छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है।