
कैसरगंज/बहराइच l लाकडाऊन की स्थिति में बच्चों के हाथ से शिक्षा की डोर न छूटे इसके इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालय तथा जूनियर विद्यालय के छात्र तथा अभिभावकों जिनके पास मल्टीमीडिया का फोन है उनको व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़कर शिक्षा देने की पहल शुरू की गई है। जो प्रदेश सरकार की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कैसरगंज के आह्वान पर एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण के सहयोग से बेसिक शिक्षा परिषद जनपद बहराइच ब्लॉक कैसरगंज के परिषदीय विद्यालयों द्वारा अभिभावकों , बच्चों एवं शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप निर्माण किया गया है।निर्मित समूह के द्वारा “घर में रहें-सुरक्षित रहें”का संदेश देते हुए बच्चों को शिक्षण कार्य से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। ग्रुप पर हिंदी अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विषय से सम्बन्धित अध्ययन सामग्री व गृहकार्य सुबह9 से 10के मध्य भेजा जाता है जिसे हल करके उसकी फोटो बच्चे शाम 4 बजे के बाद ग्रुप पर भेजते हैं। जिसे अध्यापकों द्वारा जांच कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाता है।आओ अंग्रेजी सीखें का एक अंक प्रतिदिन तथा महानिदेशक स्कूल शिक्षा के द्वारा प्राप्त शैक्षिक सामग्री से भी बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।
बीईओ रमन सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय विजयपुर विमल श्रीवास्तव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एनी हतिंसी सना वारसी, प्राथमिक विद्यालय कुंडासर प्रथम सीमा परवीन,पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुण्डासर, रमेश चन्द्र यादव, प्राथमिक विद्यालय खिलाफतपुर मु 0 रफीक सिद्दीकी, कमपोजिट विद्यालय चकपिहानीउमाप्रसाद, प्राथमिक विद्यालय देवलखा आशीष रत्न प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नकौडा जियाउर्रहमान, प्राथमिक विद्यालय वैराकाजी शैलेन्द्र कुमार, कमपोजिट विद्यालय डढ़ैला रश्मि सहाय एवं श्रुति सिंह भदौरिया, प्राथमिक विद्यालय मुरावन पुरवा द्वितीय अल्पना भदौरिया, कमपोजिट विद्यालय सहबापुर पचलखी सुभाष चन्द्र सिंह,कमपोजिट विद्यालय पवही इशरत बेगम, कमपोजिट विद्यालय कड़सर खास मु 0 इदरीस,प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर रुचि देवी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय कन्हर अमरेन्द्र पुष्कर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बम्भीवा पंकज मिश्रा ,आदि के द्वारा उत्कृष्ट प्रयास किया जा रहा है। ए0आर0पी टीम महेन्द्र चौधरी, अरविन्द शर्मा, व अरविंद शुक्ला के द्वारा सक्रिय सहयोग दिया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल से शिक्षकों के कार्य की सराहना की है।















