विधानसभा चुनावों को लेकर आदरी ने की ज्योतिषिय उदघोषणा

विधानसभा चुनाव हो सकता है हिंसक:-0पंकज कुमार

एटा। एटा के शांति नगर स्थित “आदरी “के कैंप कार्यालय पर आदरी के संस्थापक पंडित पंकज कुमार ने भारत में होने वाले विधानसभा चुनावों पर एस्ट्रोलॉजी ऑल डायमेंशनल रिसर्च ज्योतिष बहुआयामी शोध संस्थान के माध्यम से यह घोषणा की है ।उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में आदरी ने भारत में चुनाव पर ज्योतिष आधारित उद्घोषणा की थी और तब से करता चला रहा है। उसका विस्तृत विवरण ज्योतिष पांचजन्य बहु आयामी पुस्तक के माध्यम से की, अभी हाल ही में भारत में 5 राज्य में होने वाले चुनावों को लेकर आदरी ने घोषणा की है कि यह चुनाव हिंसक हो सकते हैं, और इन चुनावों में महिलाओं का वर्चस्व रहेगा और रहस्य में अप्रत्याशित घटनाएं देखने को मिलेंगे ,इसी के साथ जय चुनाव उत्तर प्रदेश के लिए एक अहम विषय रहेगा।

इस अवसर पर पंडित पंकज कुमार ने कहा कि इस समय कुंडली में लग्न में राहु तथा सप्तम भाव में मंगल केतु, वृषभ राशि में विराजमान हैं तथा दशम भाव में कुंभ राशि में गुरु विराजमान है नवम भाव मकर, शनि और बुध की युति है साथ ही चंद्रमा लाभ भाव में मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, परंतु राजनीतिक कारण सूर्य देव लग्न स्वामी शुक्र अस्त तथा वक्री होकर अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं ।इन सब के आधार पर और इनकी विस्तृत गणना के साथ चुनाव हिंसक होने की संभावनाएं बन रही है, क्योंकि शुक्र का बकरी वस्तुओं का शुक्र के साथ दुर्घटना भाव अष्टम में बैठना तथा लग्न पर मंगल ,राहु का संबंध में अंगारक योग जैसी बिकट परिस्थिति है तथा कालसर्प तथा मांगलिक दोष पूर्ण प्रभावी है। इसलिए चुनाव हिंसक होगा, मैं पूरी निष्ठा तथा जनहित को ध्यान में रखकर और केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों से प्रार्थना करता हूं कि वह सावधानी का परिचय दें ।21 मई 1991 को माननीय राजीव गांधी जी की हत्या हुई थी, तब भी अंगारक प्रभाव था,तथा 8 मार्च 2021 को श्री विपिन रावत सेना प्रमुख जवानों की जलकर मृत्यु हुई।वर्तमान अंगारक प्रभाव में ही हुई थी, लेकिन इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और ब्राह्मण व दलित समुदाय से मुख्यमंत्री होगा ,महिलाएं अधिक राजनीतिक लाभ प्राप्त करने में सफल होगी,उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावमें अप्रत्याशित घटनाएं देखने को मिलेंगी,इसी के साथ राजनीतिक दल तथा राजनेताओं की कुंडली का भी अपना प्रभाव होता है इंटरनेट पर जो नेताओं की कुंडलियां हैं वह प्रमाणित नहीं कही जा सकती है। हम किसी व्यक्ति विशेष, दल  पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। ज्योतिष संस्थान द्वारा अधिकृत रूप से अधिक सूचना के जन्म को आधार बनाकर की गई ज्योतिष उदघोषणा  हो रही हैं ।हम पूरे विश्वास एवं निष्ठा से  ज्योतिष घोषणाएं जनहित, राष्ट्र में कर रहे हैं। हमारा किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें