आजमगढ़ में एसडीएम को हटाने के लिए अधिवक्ताओं का धरना जारी  

एसडीएम लालगंज के खिलाफ अधिवक्ताओं ने  किया प्रदर्शन 
वरुण सिंह / विनय
लालगंज (आजमगढ़ ) आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील के उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण कि मांग को ले कर के अधिवक्ताओं कि हड़ताल लगा तार जारी है । एसडीएम को हटाने के लिए तहसील बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आत्मा राम के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में एसडीम के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया ।
धरने को सम्बोधित करते हुए हामिद अली ने कहा कि तहसील में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है ।कहा कि उपजिलाधिकारी भष्ट्राचार में लिप्त है जब तक उनका स्थानांतरण नही हो जाता है आन्दोलन जारी रहेगा । धरने को हरी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि एसडीएम का तबादला जब तक नहीं हो जाता अधिवक्ता चैन की सांस नहीं लेंगे । कहा कि एसडीएम ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ चुके है । एसडीएम को हटाना बहुत जरूरी है और हम लोग बिना हटाए चैन की सांस नहीं लेंगे । धरने में विंध्यवासिनि राय , रामसेवक यादव , संतोष राय , जितेन्द्र सिंह , तेजबहादुर मौर्या , सुधीर कुमार श्रीवास्तव , शिव प्रकाश यादव , सूर्य मणि यादव , देव जी आनन्द सहित काफी संख्या अधिवक्ता उपस्थित थे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें