
सिराज अली
कैसरगंज/बहराइच l एटा जनपद में हुए राजेंद्र शर्मा एडवोकेट व उनके पुत्र वरुण शर्मा एडवोकेट व उनके परिवारी जनों के साथ हुए बर्बरता पूर्ण कृत के विरोध में अधिवक्ता संघ कैसरगंज जनपद बहराइच के अधिवक्ताओं ने संघ अध्यक्ष राज किशोर यादव उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह महामंत्री देव शरण सिंह व समस्त पदाधिकारी गण एक स्वर में यह निश्चय किया कि यदि बार काउंसलिंग का निर्देश होगा तो एटा कांड के विरोध में अधिवक्ता संघर्ष और तेज करेंगे तथा जो भी आवश्यक होगा कदम उठाए जाएंगे एडवोकेट के नेतृत्व में एक शांतिपूर्ण ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय को तहसीलदार कैसरगंज शिव प्रसाद व सब रजिस्टार कैसरगंज जितेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा और यह मांग की।
कि अधिवक्ताओं व उनके परिवारी जनों की जल्द रिहाई कराई जाए एवं उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रेटरियल जांच करवाते हुए दोषी व्यक्ति व पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए इस ज्ञापन के अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्रा,पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, महामंत्री देव शरण सिंह,पूर्व महामंत्री चित्रसेन सिंह, वेद प्रकाश सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह ,शिवम सिंह व हरिराम आदि अधिवक्ता गण व क्षेत्रवासी गण मौजूद रहे










