प्रतापगढ़ आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अधिवक्ताओ ने तहसील गेट में लगाया ताला

लालगंज प्रतापगढ़। गुरुवार की शाम संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री व साथी अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में तीसरे दिन भी वकीलों का संघ अक्रोशित दिखाई दिया। अधिवक्ताओं का समूह शनिवार को समाधान दिवस पर सुबह गेट पर तालाबंदी करके बैठ गया। समाधान दिवस मे आये एडीएम को डीएम को संबोधित ज्ञापन देकर आरोपियो पर गैगेस्टर लगाए जाने व अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। लालगंज कोतवाली के रायगढ़ गांव में गुरूवार की शाम संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री शेष नाथ तिवारी व कुलदीप तिवारी पर जानलेवा हमला हुआ था।

आरोपियो के घर जेसीबी लेकर पहुंचे सीओ व कोतवाल

पुलिस ने वकील की तहरीर पर चार के खिलाफ नामजद हत्या के प्रयास व लूट का मुकदमा दर्ज किया। मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान बृजलाल सरोज उर्फ पिंटू को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह हिरासत मे ले लिया। वहीं नेशनल हाइवे पर शुक्रवार के धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक दिन की मोहलत मांगी थी।

शनिवार की सुबह तक आरोपियो की गिरफ्तारी न होने पर वकीलो का आक्रोश बढ़ गया। नाराज वकीलों ने समाधान दिवस के दिन मुख्य गेट समेत तीनों गेटो पर तालाबंदी कर दी। इसके बाद वकील गेट के सामने जुटकर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। समाधान दिवस में शामिल होने आये अधिकारी गेट पर ही रूक गये। जानकारी मिलने पर एसडीएम सौम्य मिश्र व सीओ रामसूरत सोनकर के साथ कोतवाल कमलेश पाल भी वकीलों के बीच आ गए।

एडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर व रासुका लगाने की उठाई मांग

काफी देर तक वकीलों व अफसरों मे बातचीत के बाद गेट का ताला खुला। इधर समाधान दिवस मे पहुंचे जिले के एडीएम त्रिभुवन नाथ विश्वकर्मा को वकीलों ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी व उपाध्यक्ष बीके तिवारी के साथ डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। समाधान दिवस में भी वकील नारेबाजी करते पहुंचे। ज्ञापन में अधिवक्ताओं के हमलावरो के खिलाफ गैगेस्टर के साथ रासुका लगाए जाने के साथ शेष आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग उठाई। इधर वकीलों के भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने आरोपियो के गांव रायगढ़ में जेसीबी के साथ पहुंचकर दबिश दी।

सीओ रामसूरत सोनकर ने आरोपियो के घर वालों को चेताया कि यदि आरोपी पुलिस के हवाले नही किये गये तो फिर नियमानुसार कुर्की की जाएगी। लालगंज लीलापुर व सीओ के साथ फोर्स के गांव मे घंटो चहलकदमी को लेकर लोग सहमे भी दिखे। वकीलों ने प्रशासन को आगाह किया है कि यदि साथी पर हमले के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो सोमवार से विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा। इस मौके पर देवी प्रसाद मिश्र, राममोहन सिंह, अजय शुक्ल, दिनेश मिश्र, संदीप सिंह, घनश्याम मिश्र, रामकुमार पाण्डेय, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विपिन शुक्ल, संतोष पाण्डेय, हरिश्चंद्र पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, विनय शुक्ल, आशीष तिवारी, धीरेन्द्र शुक्ल, अखिलेश द्विवेदी, जयकरन सिंह, संजय द्विवेदी, मनीष तिवारी, राजेश सरोज, आदि अधिवक्ता रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें