दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिजनौर, लखनऊ। बिजनौर स्थित सरोजनी नगर तहसील परिसर में गुरुवार को सुबह लगभग 11बजे सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन के सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागणों ने उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर के तानाशाही रवैया के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया।
सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रतिदिन न्यायलय में लगभग 350 व 400 मुकदमें लगा दिये जाते है और अधिकांश मुकदमों को बिना सुने व फर्जी आधारों पर खारिज कर दिया जाता है जबकि राजस्व परिषद के शासनादेश के अनुसार किसी भी राजस्व न्यायालय में 50 मुकदमें से अधिक नहीं लगाये जाते हैं, फिर भी मनमानी तरीके से उपजिलाधिकारी द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।
जिससे सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन व आम अधिवक्तागणों में काफी रोष व्याप्त है जब तक उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर का स्थानान्तरण अन्य जगह नहीं हो जाता है तब तक सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा धरना प्रर्दशन व उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर न्यायालय का बहिष्कार जारी रहेगा और दिनांक 27/10/2023 को जिलाधिकारी को उपजिलाधिकारी के खिलाफ ज्ञापन दिया जाएगा।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X