AFCAT 2021: भारतीय वायु सेना ज्वाइन करने का मिल रहा बड़ा मौका, जानिए कैसे करें अप्लाई

AFCAT 2021 all details: युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ज्वाइन करने का बेहतरीन मौका है। सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को वायु सेना (IAF) में फ्लाईंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल ब्रांच) में अधिकारी के पदों पर कमीशन दिया जाएगा। यह वैकेंसी महिला व पुरुष दोनों के लिए है।

ये भर्तियां एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के जरिए की जाएंगी। भारतीय वायु सेना (Vayu Sena) ने एफकैट 2021 (AFCAT 2021) की डीटेल जारी कर दी है। आज (01 दिसंबर 2020) से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा 20 और 21 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट्स careerindianairforce.cdac.in या afcat.cdac.in के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आगे दिए गए लिंक से विज्ञापन खोलकर, उसके अंत में दिए क्यूआर कोड को स्कैन करके भी अप्लाई किया जा सकता है।

वैकेंसी की डीटेल
वायु सेना इस परीक्षा के जरिए तीन अलग-अलग ब्रांच में भर्तियां करेगी –
1. फ्लाईंग – 69 पद
2. ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) – 96 पद
3. ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) – 70 पद
पदों की कुल संख्या – 235

इसके अलावा एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (Air Force NCC Special Entry) के तहत भी वैकेंसी है।

इनमें स्थायी कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत अलग-अलग भर्तियां होंगी। स्थायी कमीशन सिर्फ पुरुषों के लिए है। इसके अंतर्गत चयनित उम्मीदवार रैंक के अनुसार सेवानिवृत्ति तक वायु सेना में सेवा दे सकते हैं। जबकि एसएससी के तहत चयनित पुरुषों व महिलाओं को अधिकतम 14 साल सेवा देने का अवसर मिलेगा।तीनों ब्रांच के लिए शैक्षणिक अहर्ताएं व उम्र सीमा अलग-अलग मांगी गई है।


कौन कर सकता है अप्लाई
अलग-अलग ब्रांच व वैकेंसी के अनुसार शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग मांगी गई हैं। इसकी विस्तृत जानकारी आप आगे दिए नोटिफिकेशन पीडीएफ पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।

25 साल तक की उम्र के ऐसे युवा जिनकी शादी हो चुकी है, विधवा या तलाकशुदा हैं.. वे इस वैकेंसी के लिए योग्य नहीं होंगे। 

उम्र सीमा
AFCAT फ्लाईंग ब्रांच और एनसीसी स्पेशल एंट्री – 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 20 और अधिकतम 24 साल साल पूरे कर रहे युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल) – 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 20 व अधिकतम 26 साल पूरे कर रहे युवा आवेदन कर सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक्स

AFCAT 2021 Notification देखने के लिए नीचे दिए पीडीएफ पर क्लिक करें…
Final Notification AFCAT 01-2021AFCAT 2021 advertisement देखने के लिए नीचे दिए पीडीएफ पर क्लिक करें…
Final AFCAT Employment News advertisementAFCAT की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें