कोरोना के 2 साल बाद शान ओ शौकत के साथ निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद । पैगाम ए मोहब्बत ईद ए मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर नगर में जुलूस ए मोहम्मदी, बड़े ही धूमधाम से शान-ओ-शौकत के साथ निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आपको बता दें कोरोना के 2 साल बाद ईद उल मिलाद उन नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाला गया इस अवसर पर नगर के मस्जिदों के मौलानाओ ने कहा कि ‘वतन के वफादार हैं हम, देश वतन के साथ वफादारी करो, सभी आपस में एका और भाईचारा कायम रखो’ के संदेश व हरे झंडे में पैगंबर साहब के शांति संदेश दिखाई दे रहे थे। नगर के युवकों ने जुलूस के वाहन पर तिरंगा लगा रखा था। पूरे जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया और देश भक्ति का जज्बा दिखाया। इस दौरान जगह-जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्पवर्षा कर जुलूस का स्वागत किया। इसके साथ ही नगर में पुलिस फोर्स जगह जगह तैनात रहा। एसपी ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद कमलेश कुमार, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने पूरे जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने का कार्य किया l जुलूस को देखने के लिए मुस्लिम समाज की महिलाएं बच्चे बुजुर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक, मौलाना हबीब अशरफ, इसरार कुरेशी उर्फ बब्बू भाई, यामीन,दाऊद, कारी रहीस कादरी, कारी सलीम कादरी , लल्ला कुरैशी, मुस्लिम कुरैशी, शराफत घी वाले सलीम मास्टर पप्पू ठेकेदार आसिफ सभासद,आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें