4 माह बाद तिकुनिया हिंसा कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा हुआ जेल से रिहा

मीडिया के कैमरे से बचने के लिए पीछे के गेट से निकाला गया

लगभग 4 बजकर 52 मिनट पर पीछे के दरवाजे से निकलते हुए देखा गया

लखीमपुर खीरी : तिकुनिया हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को ज़मानत मिलने के बाद जिला जेल से किया गया रिहा। 3 अक्टूबर को हुई लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से सभी धाराओं में 14 फरवरी को जमानत मिल गई थी,

जिसके बाद 15 फरवरी को बनवीरपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को लखीमपुर जिला जेल से शाम  4:52 पर रिहा कर दिया गया। जहां जिला जेल के गेट पर मौजूद मीडिया कर्मियों के सवालों से बचाते हुए आशीष मिश्र को जिला जेल के मेन गेट से न निकालकर पिछले गेट से बाहर निकाला गया। 3 अक्टूबर 2021 को हुई बन्वीरपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र को घटना का मुख्य आरोपी बनाया गया था, घटना के 5 दिन के बाद 8 अक्तूबर को आशीष मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जहां आज 15 फरवरी 2022 को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र को सभी धाराओं में जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट