आखिर किसकी शह पर हर हफ्ते नेशनल हाईवे को बाधित किया जाता है?आंख मूंद कर क्यू बैठा है प्रशासन??

भास्कर समाचार सेवा

किरतपुर।यहां नेशनल हाईवे पर प्रत्येक रविवार को एक बाजार लगाया जाता है जिसमे कुछ सपा नेताओं का दबदबा है और वो प्रत्येक रविवार लाखो रुपए की उगाही इन दुकानदारों से करते है और जाहिर है इस पैसे का बंदर बांट होता होगा। इसीलिए नियमो तो ताक पर रखकर नेशनल हाईवे को बाधित किया जाता है। जिसमे लोगो के आवागमन को बाधित किया जाता है। जबकि सरकार के सख्त आदेश है कि अगर किसी की भी वजह से नेशनल हाईवे बाधित होता है तो उसके विरुद्ध संवेधानिक कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा परंतु प्रत्येक रविवार को इन आदेशों की धज्जियां खुलेआम यहां किरतपुर में प्रशासन के सामने उड़ाई जाती है और प्रशासन चुप रहता है।।सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी से जुड़े कुछ लोगो का रसूख भाजपा सरकार में भी इस कदर है कि उन्हे रोक पाना शासन प्रशासन के बस से बाहर दिखाई दे रहा है और वो प्रशासन के आदेशों की निरंतर धजियां उड़ा रहे है।।अगर इस बाजार की बात की जाए तो इस बाजार पर लगने वाली दुकान किसी मानकों के अनुरूप नहीं चल रही है क्युकी इन दुकानों वालो के पास ना तो कोई जीएसटी का अधिकारी आता है ना अग्निशमन का,ना नाप तोल विभाग का,ना खाद्य सुरक्षा का,ना बेचने वाले का कोई रजिस्ट्रेशन ना बिकने वाली वस्तु का कोई अता पता,आखिर पूरा का पूरा बाजार अवैध रूप से चलाया कैसे चलाया जा रहा है और सभी विभाग मौन क्यों है?आखिर इतनी बड़ी शय इन लोगो को कहा से मिल रही है ये सोचना गंभीर विषय है।।देखना होगा समाचार लिखे जाने के बाद कुछ कार्यवाही होती है या नही?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें