आखिर क्या है किशोरी के अपहरण की हकीकत ?

अपहरणकर्ताओ की मारुति वैन व थाने के बाहर लड़की के परिजन

गांव वालों ने अपहरणकर्ताओं की जमकर धुनाई की,पुलिस को सौंपा

भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घूरनपुर में मुंह में कपड़ा ठूंसकर किशोरी के अपहरण की कोशिश नाकाम हो गई एक मामला प्रकाश मे आया है। गांव वालों ने अपहरणकर्ताओं की पिटाई के बाद उन्हे पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अपहरणकर्ताओं और प्रयुक्त गाड़ी को कब्जे मे लेकर जांच कर रही है।
जरवलरोड थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत घूरनपुर मे तीन अपहरणकर्ताओं ने एक किशोरी को अगवाकर गाड़ी में बैठा लिया, शोर मचाने पर किशोरी के मुंह में कपडा ठूंस दिया।किशोरी को मारूति कार से ले जाते समय गांव वालों ने गाड़ी को रोक लिया।किशोरी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुडाकर गाड़ी सवार तीनों बदमाशों की जमकर धुनाई की। गांव वालों ने अपहरणकर्ताओं की धुनाई के बाद गाड़ी समेत पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और अपहरणकर्ताओं को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में बाराबंकी से मांगलिक कार्यक्रम में कुछ लोग आए हुए थे, जिनकी किसी लडकी से मिलने की बात सामने आ रही है। अपहरण की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक