आखिरकार आठ साल की मासूम का कौन हैं कातिल ? एक सप्ताह बाद भी पुलिस कातिल तक नहीं पहुंच पाई

करछना, प्रयागराज। जमुनापार क्षेत्र अंतर्गत थाना करछना के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी भीरपुर अंतर्गत एक गांव में बीतें एक सप्ताह पूर्व एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई थी जिसका शव उसके घर के पास गेंहू के खेत में पाया गया था, हत्यारों ने मासूम बच्ची को रात सोते समय बिस्तर पर से  उठा ले जाकर रात हत्या कर दी थी।

मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को पूछ ताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मासूम बच्ची की हत्या में शामिल कातिल तक पुलिस नहीं पहुंच पाई।

मामले को लेकर जल्द खुलासा किया जा सके इसके लिए तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा कर रहे हैं जांच और एसटीएफ टीम के अलावा करछना पुलिस भी मामले में पर्दाफाश कर पाने में कामयाब नहीं हो सकीं, सोमवार को मृतका की मां को थाने में बुलाया गया और हिरासत में लिए गए।

लोगों को करछना थाना में एसटीएफ टीम ने अलग अलग बयान एकत्रित कर हत्या के करीब पहुंचने की कड़ी जोड़ने में जुटी है, वहीं हत्या के एक सप्ताह बीत जाने के बाद कातिलों तक नहीं पहुंच पाई है करछना पुलिस जिससे पुलिस पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन