पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ वक्त से चर्चाओं में बने हुए हैं। पहले बिहार विधानसभा में बयान, फिर उस पर सफाई और हाव भाव को लेकर उठ रहे सवालों के बाद अब नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामने हाथ जोड़ लिए हैं। सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो में किसी एक कार्यक्रम से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान पत्रकारों ने उन्हें आवाज दी लेकिन पत्रकारों को सामने देखते ही नीतीश कुमार हाथ जोड़ने लगे। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि काहें नाराज हैं सर? नीतीश कुमार ने सुरक्षाकर्मियों को किनारे कर पत्रकारों के आगे सिर झुका लिया और सांकेतिक आरती उतारने लगे।
पत्रकार भी नीतीश कुमार का यह व्यवहार देखकर हैरत में पड़ गए कि आखिर नीतीश कुमार ऐसा कर क्यों रहे हैं? हालांकि इससे पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह आरती के दौरान इधर-उधर देख रहे थे। वीडियो में सीएम कुछ कंफ्यूज दिखाई दे रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
अधिराज ठाकुर ने लिखा, ‘नीतीश कुमार जी को अपने हावभाव पर ध्यान देना चाहिए। ऐसी हावभाव के कारण उनके विरोधी उनकी छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।’ जीतेन्द्र पटेल ने लिखा, ‘लगता है मीडिया वालों ने इनके साथ बहुत बड़ा खेला कर दिया है!’ एक अन्य ने लिखा, ‘मीडिया वाले उनपर अधिक ध्यान दे रहे हैं, इसलिए दूरी बनाये हुए हैं। समझदार मुख्यमंत्री को यही करना चाहिए।’
बता दें कि इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी के पिता की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जब नीतीश कुमार श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उन्होंने अशोक चौधरी पर भी डाल दिए थे, जिस पर लोगों ने खूब सवाल उठाये थे कि आखिर श्रद्धांजिल देने के कार्यक्रम में जीवित व्यक्ति पर नीतीश कुमार ने फूल क्यों डाले थे।