
भास्कर समाचार सेवा
सिकन्द्राबाद। आखिर नगर पालिका प्रतिबंधित जगह से अवैध पेठ बाजार को क्यों नहीं हटवा पा रही है यह एक सोचनीय विषय है। पैठ व्यपारी अपनी मनमानी के चलते बेख़ौफ़ पैठ बाजार लगाते हैं।जबकि कई बार पालिका कर्मचारियों द्वारा विक्रेताओं का सामान भी जब्त किया जा चुका है । दशकों से पैठ बाजार मोहल्ला सोगियावाड़ा में लगता चलाआ रहा था। लेकिन भीड़भाड़ बढ़ने के चलते कई प्रशासन को कई बार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व जेब कटने की शिकायत मिली थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए 2015 में तत्कालीन उप जिलाधिकारी द्वारा पैठ बाजार का स्थानांतरण जेवर रोड स्थित मुकंद गढ़ी कर दिया था । तभी से पैठ बाजार वही लगाता चला आ रहा है। लेकिन कुछ व्यपारियो द्वारा अपनी दबंगई दिखाते हुए पैठ बाजार प्रतिबंधित स्थान के आसपास लगातार लगाकर नगर पालिका के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए देखा जा सकता है । अवैध पैठ बाजार के व्यापारियों का पालिका प्रशासन द्वारा कई बार सामान भी जब्त किए हैं । लेकिन पैठ व्यापारी हर बृहस्पतिवार को प्रशासन के आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ाते हुए बाजार लगते है ।आखिर नगरपालिका पर किस का दबाव है जो अवैध स्थान पर लगने वाली पैठ को हटवाने में नाकाम है। अवैध पेठ बाजार लगने के चलते पुराना जीटी रोड बाजार माधोदास में इतना जाम लग जाता है कि वहां से निकलने वालों को निकलना मुश्किल हो जाता है। जिसके चलते घंटों जाम में फस रहना पड़ता है और लोगों को काफी परेशानी का काम सामना करना पड़ता है। ईओ विनोद कुमार ने बताया कि पालिका द्वारा हर बार पैठ व्यपारियो को बाजार न लगाने की हिदायत दी जाती है।लेकिन उसके बाबजूद लगता कि व्यपारियों को कानून का भय खत्म हो गया है।यदि कोई व्यापारी आदेशों का पालन नही करेगा तो उसके समान को पालिका द्वारा जब्त कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।












