मशहूर कवि कुमार विश्वास की विशेष सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF ) के 3 जवानों को सड़क पर हुए विवाद की जांच के कारण ड्यूटी से हटा दिया गया है। CRPF ने तीनों की जगह नए जवानों को विश्वास की सुरक्षा में तैनात किया है। जवानों पर आरोप है कि उन्होंने एक डॉक्टर के साथ मारपीट की थी। CRPF महानिदेशक एसएल थाओसेन ने घटना की समीक्षा के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।
CRPF ने वीडियो जुटाए और पीड़ित के बयान लिए
एक मीडिया के मुताबिक, थाओसेन ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया है कि सुरक्षाकर्मियों ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं किया। हालांकि, अभी पूरे तथ्य सामने नहीं आए हैं। CRPF ने घटना से जुड़े कुछ मोबाइल वीडियो, पीड़ित और घटना में शामिल सुरक्षाकर्मियों का बयान लेकर एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है। पीड़ित डॉ. पल्लव बाजपेयी ने गाजियाबाद में इंदिरापुरम पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराकर विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोप लगाया था।
जानिेए क्या है मामला
8 नवंबर को कुमार विश्वास गाजियाबाद से अलीगढ़ एक कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी उन्होंने एक्स पर लिखा कि उनके काफिले पर हमला किया गया और सुरक्षाकर्मियों से मारपीट की कोशिश की गई। उन्होंने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। बाद में घटना एक वीडियो सामने आया, जिसमें लहूलुहान हालत में एक डॉक्टर ने विश्वास और उनके सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया था। बता दें कि विश्वास को केंद्र ने पिछले साल ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा दी थी।