बगदादी के बाद अब उत्तराधिकारी को भी अमेरिकी सेना ने एयरस्ट्राइक में किया ढेर

अतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का प्रमुख और स्वघोषित खलीफा अबू अल बकर बगदादी अमेरिकी सेना के एक विशेष अभियान के दौरान शनिवार रात मारा गया। हालांकि उसके मारे जाने की खबर पहले भी कई बार आ चुकी है, लेकिन इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है। वही इस बीच एक और बड़ी खबर आ रही है। बगदादी की मौत के दूसरे दिन अमेरिका ने अबू बकर अल बगदादी  के मारे जाने के एक दिन बाद आतंकी संगठन का बड़ा नेता और प्रवक्ता हसन अल मुजाहिर भी मारा गया। बगदादी के बाद मुजाहिर को ही उसका उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन उसके मारे जाने के बाद अब्दुल्ला कार्दश को नया सरगना घोषित किया गया है।

सीरिया के कुर्दिश नेता के मुताबिक, अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मुजाहिर की मौत हुई। वह उस समय तेल टैंकर में छिपकर उत्तर सीरिया जा रहा था, जब टैंकर हवाई हमले की चपेट में आ गया। कुर्दिश लड़ाकों के प्रमुख मजलूम अब्दी ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, रविवार को अमेरिकी सेना और उनके लड़ाकों के संयुक्त कार्रवाई में अल मुजाहिर मारा गया। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने फिलहाल मुजाहिर के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है। मुजाहिर ने अपना आखिरी बयान मार्च में दिया था, जब न्यूजीलैंड की मस्जिद पर हमला हुआ था।

अमेरिका की कई सुरक्षा एजेंसियों ने लिया हिस्सा

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी अबू बक्र अल-बगदादी का मारा जाना आईएसआईएस के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी है. एस्पर ने रविवार को कहा कि यह अमेरिका के लिए और दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. अमेरिका के संयुक्त विशेष अभियान बलों और अनेक एजेंसियों ने कमांडर-इन-चीफ-निर्देशित ऑपरेशन को पूरा किया. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने एक समाचार चैनल से साक्षात्कार में कहा कि वह खूंखार जिसने दुनिया में इतना आंतक फैलाया था वह अपने अंतिम क्षणों में अमेरिकी सेना से पूरी तरह से डरा हुआ था.

 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

36 − 31 =
Powered by MathCaptcha