- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आजमगढ़ से होगी ऐतिहासिक जीत
वरूण सिंह/कुलदीप सिंह
आजमगढ़ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा जैसे ही हुई आजमगढ़ जनपद सहित पूरे प्रदेश के सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई । आजमगढ़ जनपद के नगर पंचायत महाराजगंज अध्यक्ष पति एवं पूर्व अध्यक्ष सीताराम कान्दू ने नगर वासियों व कार्यकर्ताओं में मीठा बांटकर खुसी का इज़हार किया गया ।
पूर्व अध्यक्ष सीताराम कान्दू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे ।पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश के सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है । कहा कि आजमगढ़ की जनता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सिर आंखों पर बैठाने के लिए बेताब है । माननीय अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने से आजमगढ़ में विकास की गंगा बहेगी और आजमगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगा ।