उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। आपको बता दें मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। तो वहीं बुधवार यानी आज समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा। जैसा कि हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरण में होगा और गिनती 10 मार्च को होगी।
आपको बता दें सपा को छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले कोई और नहीं मुलायम सिंह यादव के समधी व सपा विधायक हरिओम यादव हैं। जिन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बीजेपी उत्तर प्रदेश ने अपनी टि्वटर हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि सपा विधायक हरिओम यादव, कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और पूर्व सपा विधायक धर्मपाल सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की।
कौन है हरिओम यादव
हरिओम यादव फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज सीट से विधायक हैं। वह सैफई के पहले ब्लॉक प्रमुख और सैफई महोत्सव के संस्थापक रणवीर सिंह यादव के बहनोई है। और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव (तेजू) के मामा है।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ती जा रही हैं। आपको बता दें इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्या ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर बीजेपी को बड़ा झटका दिया था। और उनके साथ ही कुछ और बीजेपी विधायकों ने भी बीजेपी का दामन छोड़ सपा जाने का दावा किया है।