लखनऊ: डॉ. कफील खान के भाई काशिफ जमील की हालत बिगड़ गई है. उन्हें गोरखपुर से लखनऊ लाया गया है. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. कफील खान ने अपने भाई को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. कफील के भाई को 10 जून की रात करीब 10 बजे दो बदमाशों ने गोली मार दी थी. इस दौरान डॉ. कफील ने क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में थे और घटना स्थल से सिर्फ पांच सौ मीटर दूरी पर बैठे हुए थे. वहां से कुछ ही दूरी पर स्कूटी सवार बदमाश मेरे भाई को तीन गोलियां मारकर आसानी से फरार हो गए. ऐसे में यह घटना मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है.’
Dr. Kafeel Khan's brother, Kashif Jameel who was shot at on Saturday is being shifted to Lucknow after his condition deteriorated. pic.twitter.com/7SQz2V6oTO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2018
ये है घटना
बता दें कि रविवार रात करीब 10 बजे डॉ. कफील खान के भाई कासिफ जमील अपने परिचित से मिलकर लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें दो बाइक सवारों ने निशाना बनाया. रात में करीब 11 बजे बाइक सवार कुछ बदमाशों ने जेपी अस्पताल के पास जमील पर गोलियां चलाई. उन्होंने बताया कि जमील के दाहिने हाथ, गर्दन और चेहरे पर चोटें आई थी.
परिवार ने की थी सुरक्षा की मांग
डॉ. कफील की मां ने घटना के बाद परिवार के लिए पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की थी. हम सब डरे हुए हैं. इससे पहले डॉ. कफील खान ने कहा कि ‘मेरे भाई को आज तीन गोलियां मारी गई हैं. हत्या करने की कोशिश की गई है. मैंने हमेशा से कहा था कि वे हमें मारने की कोशिश करेंगे.’ डॉ. कफील खान गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 63 बच्चों की मौत के बाद चर्चा में आए थे. उन पर इन बच्चों की मौत का आरोप है. इसके चलते जेल गए कफील को सात माह बाद जमानत मिली थी. जेल से निकलने के बाद उन्होंने खुद को फंसाने के लिए प्रशासन के लोगों को जिम्मेदार ठहराया था. हाल ही में डॉ. कफील को केरल सरकार ने निपाह वायरस के मरीजों के इलाज के लिए केरल बुलाया था.