यूं तो आलिया भट्ट दिग्गज निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। हाल ही में फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आईं आलिया ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों और बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। 15 मार्च को आलिया अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं।आइए उनकी आने वालीं फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की राह दर्शक लंबे समय से देख रहे हैं। इस फिल्म में आलिया की जोड़ी रणबीर कपूर के साथ बनी है, जिन्हें वह असल जिंदगी में डेट कर रही हैं। करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। आलिया के जन्मदिन पर इस फिल्म से आज उनका पहला पोस्टर भी रिलीज हो गया है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
‘RRR’ इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए आलिया ने साउथ सिनेमा की ओर रुख किया है। यह उनकी पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है।फिल्म के निर्देशक एसएस राजामैली हैं। इससे जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा और अजय देवगन समेत कई विदेशी कलाकार भी जुड़े हैं। फिल्म में आलिया, सीता की भूमिका में दिखेंगी। उनकी जोड़ी रामचरण के साथ बनी है।आलिया इस फिल्म में एक अलग ही अवतार में दिखने वाली हैं। फिल्म 25 मार्च को रिलीज हो सकती है।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आलिया की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसमें आलिया के साथ रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए आलिया और रणवीर दूसरी बार साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों फिल्म ‘गली बॉय’ के लिए साथ आए थे।’रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के निर्देशक करण जौहर हैं। एक अनोखी लव स्टोरी पर आधारित यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।
आलिया की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के निर्माता शाहरुख खान हैं। दोनों ने इससे पहले फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में साथ काम किया था।हालांकि, शाहरुख ने इस फिल्म में अभिनय किया था, जबकि ‘डार्लिंग्स’ में वह एक्टिंग नहीं करेंगे। इसमें मां और बेटी का रिश्ता दिखाया जाएगा, जो काफी अलग परिस्थितियों में जिंदगी जीती हैं।ये मुंबई की एक मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी है। फिल्म में विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी हैं। जसमीत के रीन इस फिल्म की निर्देशक हैं।
करण जौहर की बड़े बजट की फिल्म ‘तख्त’ में भी आलिया एक खास भूमिका निभाने वाली हैं। इसकी घोषणा सालों पहले हो गई थी। इस पीरियड ड्रामा फिल्म में ना सिर्फ आलिया, बल्कि जान्हवी कपूर और करीना कपूर खान जैसी कई अभिनेत्रियां नजर आएंगी।करण ने पिछले दिनों कहा था कि कोरोना महामारी के चलते उनकी इस फिल्म की शूटिंग में देरी हुई है, लेकिन उनकी यह फिल्म डिब्बाबंद नहीं हुई है।वह जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।
‘जी ले जरा’ का निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं। यह एक रोड ट्रिप पर आधारित होगी। ऐसा पहला मौका होगा, जब प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट किसी फिल्म में साथ नजर आएंगी।’जी ले जरा’ के जरिए फरहान निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार उन्होंने 2011 में फिल्म ‘डॉन 2’ के निर्देशन की कमान संभाली थी। इस फिल्म की कहानी फरहान की बहन जोया अख्तर ने लिखी है।
आलिया की आगामी फिल्मों में शामिल भला ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ को कैसे भूल सकते हैं। यह उनकी पहली विदेशी फिल्म है, जिसमें वह हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगे। कुछ ही दिन पहले आलिया ने अपनी इस फिल्म का ऐलान किया है।वह हॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में जैमी डोर्नन भी नजर आएंगे। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।नेटफ्लिक्स ने जनवरी में इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं।
आलिया ने बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की छह साल की उम्र में फिल्म ‘संघर्ष’ से की। इसमें उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था। मुख्य अभिनेत्री के तौर पर आलिया की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ थी।