उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए नमाज स्थल और मस्जिद ढाहने गयी नगर निगम और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। जंहा उपद्रवियों ने नगर निगम की जेसीबी तक तोड़ दी और पुलिस जीप, ट्रैक्टर समेत कई वाहनों में आग लगा दिया . जिसमे 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी वही रामनगर कोतवाल समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी। पुलिस ने भी बचाव में पथराव किया और कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे वही युवा कथित रूप से यूसीसी विरोधी नारे भी लगा रहे थे। देर शाम उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना भी फूंक दिया। इस बीच रुद्रपुर से दो कंपनी पीएसी हल्द्वानी के लिए रवाना हो गई है।
नैनीताल जिला प्रशासन ने बताया कि बनभूलपुरा में हिंसा को देखते हुए वहा इंटरनेट की सेवाएं बंद भी करा दी गईं है. साथ ही प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने के आदेश दिए है.हल्द्वानी के हिंसा को देखते हुए प्रभावित इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. घटना के बाद प्रदेश भर की पुलिस अलर्ट मोड पर है।