आईएनएक्स मीडिया डील मामले में आरोपी कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को कई घंटो के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आखिर सीबीआई टीम ने बुधवार को देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताते चले गिरफ्तारी से पहले चिदंबरम ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता कर कहा था मैं और मेरा बेटा निर्दोष है उन्हें लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है।
#WATCH P Chidambaram taken away in a car by CBI officials. #Delhi pic.twitter.com/nhE9WiY86C
— ANI (@ANI) August 21, 2019
कानून से भागने नहीं बल्कि संरक्षण हासिल करने के लिए प्रयासरत : चिदंबरम
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम बुधवार रात कांग्रेस मुख्यालय में नाटकीय ढंग से सामने आए थे और उन्होंने जांच एजेंसियों से आग्रह किया था की उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए शुक्रवार तक इंतजार करें। उन्होंने कहा कि वह कानून से भाग नहीं रहे हैं बल्कि कानून का संरक्षण हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं।
The drama and spectacle being enacted by the agencies is to simply sensationalise and satisfy the voyeuristic pleasure of some.
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) August 21, 2019
केन्द्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से गिरफ्तारी का सामना कर रहे चिदंबरम रात सवा आठ बजे कांग्रेस मुख्यालय में प्रगट हुए और उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ अधिवक्ता नेताओं- कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद एवं अभिषेक मनु सिंघवी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के साथ प्रेसवार्ता को संबोधित किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जांच एजेंसियों के सामने हाजिर होने अथवा अपनी संभावित गिरफ्तारी का सीधे रूप से कोई उल्लेख नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के घटनाक्रम को लेकर चिंता और भ्रम का माहौल बना हुआ था ।