पकौड़ेवाले के बाद अब करोड़पति चाटवाला!

लुधियाना : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पंजाब के शहर पटियाला के एक मशहूर चाटवाले के पास 1 करोड़ 20 लाख रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला। गुरुवार को डिपार्टमेंट ने वहां का सर्वे किया तो चाटवाले ने इतनी बड़ी अघोषित संपत्ति का खुलासा किया। यह चाट वाला कैटरर का काम भी करता है। याद रहे कि इसी महीने लुधियाना के एक पकौड़े वाले +ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी के दौरान 60 लाख रुपये सरेंडर किए थे।

बहरहाल, अघोषित आय का खुलासा करने के आधार पर अब चाट वाले को करीब 52 लाख रुपये का टैक्स देना होगा। चाट वाले के यहां आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को ही सर्वे शुरू किया था। टीम लुधियाना-3 और पटियाला कमिश्नरी के प्रमुख आयुक्त परनीत सचदेव की अगुवाई में सर्वे कर रही थी। उस दौरान पाया गया कि चाट वाले ने न केवल अपनी आमदनी के बड़े हिस्से को गुप्त रखा और उसका अचल संपत्ति में निवेश किया, बल्कि उसने दो सालों से इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भी फाइल नहीं किया।

आईटी डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया कि चाटा वाले ने दो पार्टी हॉल बनाए थे। वह किसी समारोह में चाट मुहैया कराने के लिए 2.5 से 3 लाख रुपये तक चार्ज किया करता था। अधिकारियों का अनुमान है कि टैक्स चोरी की रकम और बढ़ सकती है क्योंकि ज्यादार खरीद-बिक्री का कोई लिखित हिसाब-किताब नहीं रखा गया है। डिपार्टमेंट के सूत्रों ने कहा कि चाट वाले पर कार्रवाई की कार्यवाही जल्द शुरू होगी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

33 − = 28
Powered by MathCaptcha