“प्यार करोना” के बाद सलमान खान अब जैकलीन फर्नाडिज के साथ मिलकर गाएंगे “तेरे बिना”, जानिए किस दिन होगा रिलीज

‘प्यार करो ना’ के बाद सलमान खान अब अपना एक नया सॉन्ग ‘तेरे बिना’ लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसमें नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिस। बता दें कि इस वक्त सलमान खान लॉकडाउन के दौरान अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर रह रहे हैं और उनके साथ वहां जैकलीन, यूलिया वंतूर, आयुष शर्मा और उनकी फैमिली के अलावा और भी कई लोग रह रहे हैं।

वलूशा ने इस सॉन्ग को लेकर सलमान औऱ जैकलीन का इंटरव्यू लिया है, जिसमें उन्होंने इस गाने के बारे में बताया। सलमान ने अपने इस सॉन्ग के बारे में सलमान खान ने कहा, ‘यह गाना मेरे जहन में था और फिर सोचा कि अब इसे रिलीज कर ही देते हैं।’

https://www.instagram.com/tv/B_8B2fUFd8q/?utm_source=ig_embed

उन्होंने यह भी कहा कि यह उस तरह का गाना है जो किसी फिल्म में फिट नहीं हो सकता, इसलिए उन्होंने इसे अलग से रिलीज करने का फैसला लिया। जैकलीन ने कहा कि जहां ऐसे शूट के लिए तमाम लोग और चीजें लगती थीं, वहीं यहां केवल तीन लोगों ने सारा काम कर लिया। जैकली खुद गाने की शूटिंग के साथ-साथ लाइट आदि चेक का काम भी कर लिया करती थीं।

सलमान ने कहा कि इस गाने को शूट करने में उन्हें चार दिन लगे और इस गाने में उन्होंने अपने इस जगह को पूरा नहीं दिखाया है, क्योंकि वह अपनी इस प्रॉपर्टी को दिखाना नहीं चाहते। इसके बाद जैकलीन इसके पीछे की वजह बताती नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/tv/B_4yaWglK7s/?utm_source=ig_embed

बता दें कि इस गाने को सलमान खान ने गाया है। जैकलीन सलमान खान के परिवार के साथ उनके पनवेल फार्महाउस पर रह ही हैं। उन्होंने वहां की खूबसूरत लोकेशन और अपने डेली रूटीन पर एक खूबसूरत शॉर्ट फिल्म भी बनाई है। सलमान खान ने यह क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

खबरें और भी हैं...