
पठान 2
शाहरुख खान का मनना है कि दीपिका उनके लिए लकी है ऐसे में वे इस साल हिट फिल्म पठान के सीक्वल पठान 2 में एक्शन करती नजर आएंगी।
फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’
कहां ये भी जा रहा है कि, 2026 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ होने वाली है, जहां सलमान खान और शाहरुख खान का आमना-सामना होगा। इस फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर दीपिका पादुकोण होने वाली है।
फिल्म महावतार
वहीं दीपिका जल्द ही विक्की कौशल की फिल्म ‘महावतार’ में नजर आने वाली है। हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसेट अभी बाकी है। लेकिन चर्चा है कि वे इस बड़े कैनवास वाली फिल्म में एक अहम किरदार के लिए चुनी गई हैं।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव’
अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव’ में दीपिका पादुकोण की भूमिका सबसे खास होगी। पहले पार्ट में उनकी केवल एक झलक दिखाई गई थी, लेकिन दूसरे भाग में उनके किरदार ‘अमृता’ की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा।
प्रोजेक्ट ‘एए22xए6’
इसके अलावा डायरेक्टर एटली अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट ‘एए22xए6’ में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण को पहली बार साथ ला रहे हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगी। और दाबा किया जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला सकती है।
View this post on Instagram














