एयर स्ट्राइक के बाद यूपी की सीमाएं सील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद….

लखनऊ । भारत की वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को धवस्त करने की कार्रवाई के बाद पूरे देश में जहां हाई अलर्ट है। वहीं, उत्तर प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय जांच एजेंसी भी सक्रिय हो गयी है।

पुलिस मुख्यालय से जारी पत्र के बाद गोरखपुर, महाराजगंज बहराइच, सिद्धार्थनगर समेत उत्तर प्रदेश की खुली सीमाओं का लाभ उठाकर कोई घुसपैठिया यहां प्रवेश न कर सके इसको लेकर एसएसबी, पुलिस बल व अन्य सुरक्षा को तैनात कर दिया गया है। दूसरे राज्य से प्रदेश में आने वाले वाहनों की सघन वाहन चेकिंग की जा रही है, चाहे वो माल वाहन हो या सवारी वाहन। किसी को भी छोड़ा नहीं जा रहा है, प्रत्येक वाहनों को पुलिस चेक कर रही हैं। इसके अलावा एटीएस, एसटीएफ और सुरक्षा जांच एजेंसी भी सक्रिय हो गयी है।

सभी जिलों के पुलिस कप्तानों ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती के निर्देश पुलिस को दिये हैं। वहीं, अफवाह को लेकर साइबर, सर्विलांस की टीम भी अलर्ट है।