लखनऊ। सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग का प्रचार के लिये 72 घंटे का प्रतिबंध झेल रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बजरंग बली की शरण पहुचे और वहां पूजा अर्चना की।
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के स्टार प्रचारको में शामिल श्री योगी सुबह अपने आवास से हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे। वहां पर दर्शन-पूजन के बाद श्री योगी ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। उनके साथ इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी थे। वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया और लौट आए।
Chief Minister Yogi Adityanath offers prayers at Hanuman Setu temple in Lucknow. pic.twitter.com/LuLReDDU5R
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 16, 2019
निर्वाचन आयोग की इस कार्रवाई का तोड़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने निकाल लिया है। उन्होंने लखनऊ के हनुमान सेतु पर बजरंग बली के मंदिर में पूजा की। योगी आदित्यनाथ मंदिर में करीब 20 मिनट तक रहे और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से कोई बात नहीं की।
गौरतलब है कि भाजपा के स्टार प्रचारकों में से एक श्री योगी के चुनाव प्रचार पर मंगलवार सुबह छह बजे से 72 घंटों के लिए प्रतिबंध है।