इलाज के दौरान हुई मौत के बाद शव को हाइवे पर रखकर जाम लगाने का प्रयास

भास्कर समाचार सेवा
पिलखुवा। इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में परिजनों द्वारा
रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर बस अड्डा पुलिस चौकी के सामने शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते स्वजन जाम लगाने में कामयाब नहीं हो पाए। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पिलखुवा कोतवाली में तहरीर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक पांच दिन पूर्व नगर के मोहल्ला प्रहलाद नगर की रहने वाली 52 वर्षीय महिला सरोज को पथरी का दर्द हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने उसे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि बृहस्पतिवार की शाम को महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल के प्रांगण में हंगामा करना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर बाद उनकी अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट भी शुरू हो गई थी। परिजनों का आरोप यह भी था कि अस्पताल ने मौत के बाद स्वजन को महिला का शव नहीं देखने दिया और शव को अस्पताल से बाहर भेज दिया। इसके बाद ही बात बिगड़ी थी।
वहीं, अस्पताल प्रबंधन का आरोप था कि हंगामे से अस्पताल में चिकित्सकों व अन्य मरीजों में डर का माहौल बन गया है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी। बाद में पीड़ित परिवार की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई। मामला शांत होने पर परिजनों ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया और शुक्रवार की शाम को बस अड्डा पुलिस चौकी के सामने जाम लगाने लगे। वहां मौजूद पिलखुवा कोतवाल विनोद कुमार पांडेय व धौलाना थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और जाम नहीं लगने दिया।
इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा वरूण मिश्रा का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले