![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2022/04/6cd916c6-7e5a-4fb8-b906-9381e7565cdd.jpg)
नवीन गौतम/रियाजुद्दीन
हापुड़। किराना व्यापारी पिता पुत्र पर लूट के इरादे से हमले के बाद घायल व्यपारी के पुत्र मयंक उर्फ प्रिंस की इलाज के दौरान मौत के बाद गुस्साए व्यापारियों ने बाजार कराया बंद। व्यपारियो ने हाइवे पर लगाया जाम अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर रोड पर धरने पर बैठे व्यापारी, पुलिस के आला अधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर एएसपी व्यापारियों को समझने में जुटे, गुस्साए व्यापारीयो ने बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग।